/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/12/01-1641988189.jpg)
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (badminton player saina nehwal) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ ने आखिरकार सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। बता दें कि सिद्धार्थ (South Actor Siddharth) के ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा था। मामला राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) तक पहुंच गया था। उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की बातें कही जा रही थीं। ऐसे में इस साउथ स्टार ने माफी मांगना सही समझा।
मैं एक कट्टर नारीवादी हूं: सिद्धार्थ
अभिनेता सिद्धार्थ (Actor Siddharth) ने लिखा कि मजाक के लिए ... एक मजाक को समझाने की जरूरत होती, मजाक करने के लिए यह बहुत अ‘छा मजाक नहीं था, इस मजाक के लिए क्षमा करें। मुझे अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए था। मेरा कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, जिसके लिए सभी वर्गों के इतने सारे लोगों ने मुझे इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, मैं एक कट्टर नारीवादी हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे ट्वीट में कोई लिंग भेदभाव नहीं था और न ही मेरा इरादा किसी महिला को निशाना बनाने का था। उन्होंने लिखा कि मैंं अपने अभद्र जोक के लिए माफी मांगता हूं, जो मैने कुछ दिन पहले ट्वीट करते हुए लिखा था। मैं आपसे कई चीजों पर असहमत हो सकता हूं, लेकिन आपके ट्वीट पढ़ने के बाद मेरी निराशा और नाराजगी मेरी शब्दों और मेरे लहजे को जायज नहीं ठहरा सकता, मैं जानता हूं मुझे इस ट्वीट के मुकाबले अधिक सभ्य रहना चाहिए। मैं जानता हूं कि मैं इससे कहीं अधिक सभ्य हूं।
सायना ने पीएम की सुरक्षा को लेकर किया था ट्वीट
दरअसल, सायना नेहवाल (saina nehwal) ने ट्वीट किया, कोई भी राष्ट्र खुद को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता है अगर उसके अपने पीएम की सुरक्षा (pm Modi security breach) से समझौता किया जाता है। मैं कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। इस ट्वीट को रिट्वीट करते अभिनेता ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। सिद्धार्थ के ट्वीट पर पहले भी साइना नेहवाल का बयान आया था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि वो क्या मैसेज देना चाहते थे, मैंने बतौर एक्टर उनके काम को पसंद किया है लेकिन ये ठीक नहीं था, अगर उनको कुछ कहना था तो सही शब्दों का चयन किया जा सकता था, अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है, तो फिर देश में क्या सुरक्षित है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |