/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/07/JITENDRA-1617790417.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र ने बहुत ही हैरान कर देने वाला अपने बारे में खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद से वह बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं। आज जीतेंद्र का 79वां जन्मदिन है। बता दें कि जीतेंद्र को जंपिंग जैक भी कहा जाता है क्योंकि उनका डांसिंग स्टाइल बॉलीवुड के 80 के दशक में बहुत ही यूनीक था। जीतेंद्र एकमात्र ऐसे एक्टर थे जिन्होंने कई तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक में काम किया है।
जीतेंद्र ने हाल ही में खुलासा किया है कि तेलुगु फिल्ममेकर्स ने उनका करियर बनाने में जया प्रदा और श्रीदेवी का खास योगदान है। जीतेंद्र की सबसे पॉपुलर फिल्म 'हिम्मतवाला' ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। इसी तरह से 'जस्टिस चौधरी' और 'तोहफा' को के. राघवेंद्र राव ने डायरेक्ट किया था, जोकि साउथ के काफी फेमस डायरेक्टर थे। जीतेंद्र कहा कि "तेलुगु लोगों का मैं हमेशा आभारी रहूंगा क्योंकि मेरी पहली सबसे बड़ी हिट लेजेंड्री फिल्ममेकर एलवी प्रसाद की फिल्म थी, वह मेरे गुरु हैं "।
जीतेंद्र की 'हिम्मतवाला' इनके फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट रही। वहीं, 'दीदार-ए-यार' फिल्म बुरी तरफ से फ्लॉप हुई थी। इसी तरह से जितेंद्र ने कहा कि श्रीदेवी और जया प्रदा की वजह से उनकी रोजी-रोटी चलती थी। उन्होंने कहा कि "मैं अक्सर कहता हूं कि श्रीदेवी और जया प्रदा मेरे लिए ब्रेड एंड बटर यानी रोजी-रोटी हैं "।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |