देश में कोरोना दर कमी हो गई है लेकिन कोरोना से हो रही मौतों पर अभी तक भी अंकुश नहीं लगाया जा सका है। कोरोना से रोज हजारों लोगों की मौतें हो रही है। कोरोना से मौत दर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से सभी परेशान हैं। हाल ही में कोरोना  मरीजों की लाशें गाजीपुर और बक्सर में गंगा की किनारे देखी गई है। अभी तक 100 से ज्यादा शवों को निकाला जा चुका है।


नदी में कोरोना मरीजों का अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से नदी में फेंक दिया जाना बताया जा रहा है। बिहार में गंगा नदी के किनारे अध जली लाशें देखकर हर कोई विचलित हो गया है। इस खौफनाक घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस मामले में बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि इस दृश्यों को देखकर उनका दिल दहल गया है।


फरहान ने ट्वीट कि  ''नदियों में तैरते और उसके तट पर बहते हुए शवों के स्कोर की खबर दिल दहला देने वाली है। वायरस पराजित हो जाएगा, लेकिन सिस्टम में इन विफलताओं के लिए जवाबदेही होनी चाहिए। तब तक, महामारी अध्याय बंद नहीं होता है ''। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का संसदीय क्षेत्र है। प्रशासन का कहना है कि ये शव उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और वाराणसी से बहकर आए हैं।


जानकारी के लिए बता दें, इस महामारी में फरहान एक एनजीओ से साथ मिलकर लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। एक्टर के डोनेशन का इस्तेमाल, संकट में पड़े रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए भोजन जुटाने में किया जा रहा है। एनजीओ के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय ने बताया कि इन डोनेशन्स का इस्तेमाल न केवल वायरस से संक्रमित रोगियों के भोजन के लिए किया जा रहा है और वाराणसी में हरीश्चंद्र और मणिकर्णिका शमशान घाटों पर काम करने वाले लोगों के लिए भी इस्तेमाल हो रहा है।