असम में 126 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग से पहले टाइम्स नाउ और सी-वोटर ने एक प्री-पोल सर्वे कराया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। सर्वे के मुताबिक, 2021 के विधानसभा चुनाव में यूपीए के वोट शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं एनडीए के वोट शेयर में नुकसान होता दिख रहा है। 

सर्वे के मुताबिक, एनडीए के वोट शेयर में 1.0 की बढ़ोतरी संभव है। वहीं यूपीए के वोट शेयर में ये बढ़ोतरी 9.7 हो सकती है। 2016 में एनडीए को 41.9 प्रतिशत वोट मिले थे तो वहीं 2021 में 42.9 वोट प्रतिशत मिल सकता है। वहीं यूपीए को 2016 में 31.0 प्रतिशत वोट मिले थे तो वहीं 2021 में यूपीए को 40.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। 

अब बात करें सीटों की तो प्रतिशत का असर सीटों के अंतर में भी देखा जा सकता है। सर्वे के मुताबिक, 126 सीटों में से एनडीए के खाते में 67 सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं यूपीए के खाते में 57 सीटें आने का अनुमान है। वहीं 2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं। आपको बता दें कि एनडीए ने पिछले चुनावों में 74 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी, जबकि यूपीए को सिर्फ 39 सीटें मिली थीं।