नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ चुका है और पंखे चलना शुरू हो चुके हैं। ऐसे में यदि आप भी AC या कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रूकिए। क्योंकि हम आपको नई तरह की अनोखी चादर के बारे में बता रहे हैं जो बेहद खास है। यह एक Cooling Gel Mattress है जिसको आप Amazon वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं। इनकी कीमत बहुत कम होती है। एवरेज कीमत की बात की जाए तो इन्हें 700 से 900 रुपए के बीच में खरीद सकते है। इसमें एक अलग प्रकार का Gel होता है इसको कूल करता है। इसलिए इस पर लेटने के बाद आपको काफी ठंडक महसूस होगी। इसी वजह से लोग इसें काफी पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में कंबल ओढ़ने पर मजबूर कर देगा ये साधारण पंखा, कीमत बस इतनी सी

सिंपल है बिछाना

यह चादर बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसे कूल होने के लिए किसी पंखे या कूलर की आवश्यकता नहीं होती। बस आपको सिंपल तरीके से ​बिछाना होता है। हालांकि, इसें जमीन पर नहीं बिछाएं। लेकिन इसे बेड पर किसी भी चादर या गद्दे के ऊपर बिछाकर सो सकते हैं। ये काफी आरामदायक भी साबित होती है।

यह भी पढ़ें : आधे से भी कम आएगा बिजली का ​बिल, घर में लगा दें ये छोटा सा डिवाइस

ये है खासियत

खासियत अनोखी चादर की बात की जाए तो वो ये है कि इसमें किसी प्रकार का कोई पंखा नहीं लगा है। इसी वजह से इसमें कोई आवाज या वाइब्रेशन भी नहीं होता। आमतौर पर जब भी आप किसी बेड शीट या गद्दे पर लेटते हैं तो वह गर्म हो जाता है, लेकिन इस Mattress के साथ बिल्कुल अलग है। ये उल्टा कूल होना शुरू हो जाती है। यही वजह है कि गर्मियों के दिनों में इससे पूरी बॉडी को कूलिंग मिलती है।