अगले साल पूर्वोत्त्तर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह नागालैंड के सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। ये ऐलान नागालैंड में नेता आशुतोष और संजय सिंह ने किया है, नागालैंड में कुल मिलाकर 60 विधानसभा की सीट है और आम आदमी पार्टी ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

आशुतोष का कहना है की, आप नागालैंड की सभी 60 सीटों पर आगामी चुनाव लड़ेगी, और वहां की मौजूदा सरकार का सफाया कर दिया जायेगा, उन्होंने कहा की हम नागालैंड में बहुमत प्राप्त कर वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
साथ ही दाेनों ने राज्य में पार्टी के कार्यकर्ताआें को जमकर मनोबल बढाया।  इसके अलावा दोनों ने दिल्ली में केजरीवाल के द्वारा किये गए कामों के बारे में भी बताया। पत्रकारों से बातचीत में आशुतोष ने कहा कि नागालैंड को एक आदर्श राज्य बनना चाहिए लेकिन किसी सरकार ने इस राज्य में काम नहीं किया है।साथ दोनाें ने नागालैंड की जनता से भ्रष्ट नेताआें से राज्य को आजाद करने की अपील भी की। 


अभी हालही में आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी चुनाव लड़ा, आप ने गुजरात में अपने 30 उम्मीदवार उतारे, और सभी सीटों पर नोटा से भी पीछे रह गए, यहां तक की निर्दलीयों से भी बुरा हाल हो गया, इसके बावजूद आम आदमी पार्टी नागालैंड में चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही है।