/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/23/aadhaar-1611393727.jpg)
सोशल मीडिया पर ऐसी खबर फैलाई जा रही है कि अब आधार कार्ड के बिना राशन कार्ड के तहत राशन नहीं मिलेगा। इन दिनों एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिना आधार के पेंशन नहीं मिलेगी। ऐसा ही दावा राशन के बारे में भी किया जा रहा है। लेकिन, आपको बता देते हैं कि राशन और पेंशन बिना आधार के भी मिल सकेगी।
आधार न होने पर दूसरे सरकारी दस्तावेजों से सत्यापन किया जा सकता है जैसे पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बैंक की पासबुक और वोटर कार्ड इन दस्तावेजों के आधार पर किसी भी शख्स को पेंशन और राशन का फायदा मिलता रहेगा।
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है और आपको पेंशन या राशन में मिलने में कोई दिक्कत आ रही है तो इसकी शिकायत यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया से की जा सकती है। शिकायत के बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया पीड़ित के मामले का संज्ञान लेती है और नियमानुसार शिकायतकर्ता को जल्दी से जल्दी फायदा दिलाने की कोशिश करती है।
आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी जानकारी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया लेती है जैसे नाम, जन्म तिथि, जन्म स्थान, पता और फिंगर प्रिंट, आइरिस स्कैन, मोबाइल नंबर और मेल आईडी। आधार कार्ड के लिए आपसे धर्म, जाति, शिक्षा परिवार और बैंक खाते की जानकारी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया नहीं लेती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |