/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/18/dailynews-1634535481.jpg)
गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात (Fire in Gujarat Industrial Development Corporation of Kadodara) औद्योगिक विकास निगम में भयावह आग लगने की खबर है। बताया गया कि आग विवा पैकजिंग मिल (Viva Packaging Mill) में लगी। आग से बचने के लिए कुछ मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए।
वहीं कुछ कारीगरों को हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से बचाया गया। घटना में कुछ मजदूरों के मौत और कुछ के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अब तक इस आग से 100 मजदूर (100 laborers have been rescued) बचा लिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर हैं और आला अधिकारी पहुंच गए हैं। एक दमकल कर्मी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के आने से पहले कुछ मजदूर नीचे कूदे लेकिन उससे कोई जनहानि नहीं हुई।
वहीं सूरत की मेयर और अन्य आला अधिकारियों ने कहा आग पर नियंत्रण पाने के साथ ही राहत और बचाव कार्य पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और अधिकारी मौके पर आए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और आग लगने की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही इस घटना से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |