/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/06/boyfriend-and-daughter-kept-mother-murdere-1628232389.jpg)
मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित कोतवाली क्षेत्र में बहन को आए दिन परेशान करने नाबालिग भाई ने पड़ोसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। शाम के वक्त हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने देखा कि युवक खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा है, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नाबालिग को तलाश कर हिरासत में ले लिया है।
बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती को पड़ोस में रहने वाला युवक आए दिन छेड़छाड़ कर परेशान करता रहा, युवती व उसके परिजनों ने कई बार युवक को समझाया लेकिन उसकी हरकतों में कोई परिवर्तिन नहीं आया, बहन को आए दिन परेशान होते देख नाबालिग भाई भी गुस्से से आगबबूला हो रहा था।
बदनामी के डर से परिजन ने थाना पुलिस को भी सूचना नहीं दी, इधर युवक की हरकतों में भी कोई बदलाव नहीं था, शाम को युवती किसी काम से घर से बाहर निकली, तभी युवक पहुंच गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, इस बीच नाबालिग भाई भी पहुंच गया, उसने देखा तो रिवाल्वर निकालकर लाया और युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए तो देखा कि युवक खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा है, जिससे चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी नाबालिग को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |