चिरांग जिले के सिदली महकमा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने के आई है, जहां चार वर्षीय बालिका को हवस का शिकार बनाया गया है और बालिका के साथ यौन उत्पीड़न करके उसकी हत्या कर दी गई, और उसके शव को नदी के किनारे फेंक दिया। जब स्थानीय लोगों ने बालिका का शव नदी किनारे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले का संज्ञान लिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि ये रेप और मर्डर का केस है। वहीं पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह और पुलिस दल जांच में जुट गया है। जानकारी के तहत उक्त बालिका कल से ही लापता थी, जिसकी इत्तला पुलिस को भी दी गई थी।
वहीं किसी ने बकरा नदी किनारे उक्त बालिका की लाश को देखा, जिसके बाद ये मामला उजागर हुआ है। पुलिस विभाग को किसी ने खबर दी कि नदी किनारे किसी बालिका की लाश है। मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह ने इस मामले में कहा कि कल उन्हें यह खबर मिली थी कि एक चार वर्षीय बालिका लापता है, जिसके लिए तलाशी अभियान भी चलाया गया, लेकिन बालिका नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक ने भी बालिका के साथ यौन उत्पीड़न और मर्डर का संदेह प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच से लग रहा है कि यह यौन उत्पीड़न का ही मामला है। वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल हेतु भेज दिया गया है।

इस मामले में पुलिस तेजी से जुटी है, जिससे इस वारदात के असली अपराधी को जल्द पकड़ा जाए। इस वारदात पर विधायक और मंत्री चंदन ब्रह्म भी पहुंचे, जिन्होंने इस वारदात को जानवर कांड से संबोधित किया और दोषी को जल्द ही हिरासत में लेने की बात कही है। मंत्री चंदन ब्रह्म ने इस घटना को आगामी चुनाव से जोड़ने जैसी बात से नकार दिया है।