सासाराम (रोहतास)। बिहार के रोहतास जिले में होली के त्योहार पर एक बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है। जिले के बघैला थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना घटी। जहां होली के दिन पहचान के ही युवक ने एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें : असम सरकार ने 8 मार्च को कामरूप (मेट्रो) जिले के भीतर की अवकाश की घोषणा

पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित शख्य के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी युवक उसी गांव का रहने वालाहै। अभी बच्ची की हालत गंभीर है। सदर अस्पताल सासाराम में बच्ची को भर्ती करया गया जहां उसकी मेडिकल जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : उमियम झील के पास मिला कटा हुआ सिर, शव अब भी लापता

जानकारी के अनुसार, युवक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर घटना को अंजाम दिया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने के बाद मामला सामने आया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।