चीन के कोरोना वायरस ने सारी दुनिया में मौत का तांडव शुरू कर दिया है। अभी इस वायरस ने डेढ़ लाख लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में ये वायरस खत्म नहीं हुआ उससे पहले ही चीन में नूडल सूप से कई लोगों की मौत हो गई है। चीन में इस घटना ने स्वास्थ्य अधिकारियों की भी चिंता बढ़ा दी है। पूर्वोत्तर चीन के हिलोजियांग प्रांत में घर में बने नूडल सूप को पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने जो सूप पिया था। परिवार ने उसे कॉर्न फ्लोर से तैयार किया गया था और वह एक साल से फ्रीजर में रखा हुआ था। एक साल पुराना सूप में बॉन्गक्रेकिक एसिड बन गया था। यह पीने के बाद सभी परिवारवालों को अस्पताल ले जाया गया और नौ लोगों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण सूप में बॉन्गक्रेकिक एसिड की ज्यादा मात्रा बताई है। बता दें कि बॉन्गक्रेकिक एसिड, फूड प्वॉइजनिंग का कारण बनता है और जिससे मौत संभावना होती है।


 
बॉन्गक्रेकिक एसिड
डॉक्टरों ने बताया कि बॉन्गक्रेकिक एसिड दरअसल फूड प्वॉजनिंग का कारण बनता है। चाइना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फेन झिहॉन्ग ने बताया कि बॉन्गक्रेकिक एसिड बेहद जहरीली होता। बॉन्गक्रेकिक एसिड इतना खतरनाक होता है कि गर्म करने के बावजूद भी उसका असर खत्म नहीं होता। बता दें कि बॉन्गक्रेकिक एसिड ने नूडल सूप को जहरीला बना दिया। चीनी अधिकारियों का कहना है कि घरवालों ने जो नूडल सूप पिया था, उसमें बहुत ज्यादा मात्रा में बॉन्गक्रेकिक एसिड थी।