PM Modi की हरी झंडी मिलते ही कर्मचारियों की बल्ले—बल्ले होने वाली है। जी हां, केंद्रीय कर्मचार‍ियों को महंगाई भत्‍ते (Dearness allowance) के अलावा अब एक और खुशखबरी मिलने वाली है। महंगाई भत्‍ता बढ़ने से फ‍िर से कर्मचार‍ियों की सैलरी बढ़ेगी। इसी के साथ ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बकाये महंगाई भत्ते (DA) के एरियर पर भी देने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 26 जनवरी तक इस पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।


केंद्र सरकार के इस न‍िर्णय के बाद केंद्रिय सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का एरियर दिया जा सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों के रुके हुए डीए के भुगतान और डीए में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि कर्मचारियों को अभी तक 18 महीने का बकाया डीए नहीं मिला है। केंद्रिय सरकारी कर्मचारी काफी वक्त से पैसे को देने की मांग लगातार कर रहे हैं। अब खबर है कि मोदी सरकार डीए का भुगतान एकमुश्त करने वाली है।


मोदी सरकार ने हरी झंडी देते हुए यदि डीए के एर‍ियर का भुगतान क‍िया तो कर्मचारियों को करीब 2 लाख रुपये का फायदा​ मिलेगा।इसके तहत लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये तक होगा। जबकि, लेवल-13 और लेवल-14 के कर्मचार‍ियों का एर‍ियर 1.44 लाख से लेकर 2.18 लाख रुपये हो सकता है।


आपको बता दें कि जेसीएम की तरफ से मांग रखी गई है क‍ि डीए पर कोई फैसला करते समय 18 महीने के बकाया डीए एरियर का भी एकमुश्‍त सेटलमेंट करना उचित होगा। ऐसे में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हरी झंडी देते हैं तो कर्मचारियों के खाते में इस साल मोटी रकम आ सकती है।