/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/13/1-1681390086.jpg)
हर धर्म, समुदाय, जाति और संस्कृति की अपनी अलग आस्थाएं होती हैं। उनकी आस्थाओं पर ना ही सवाल खड़े करने चाहिए और ना ही उनका अपमान करना चाहिए, क्योंकि एक धर्म के लिए कोई चीज सिर्फ पत्थर हो सकती है, पर दूसरे के लिए वो बेहद पवित्र मूरत होगी। हाल ही में एक महिला ने इंडोनेशिया में एक ऐसी ही हरकत कर दी जिससे वहां के लोगों की आस्था को ठेस पहुंच गई। इस महिला ने एक बेहद पुराने पेड़ के साथ अश्लील तस्वीरें खिंचवाई हैं।
ये भी पढ़ेंः छा गई सिक्किम की बेहद खूबसूरत पुलिसवाली Eksha Kerung, मेबेलिन कंपनी ने बनाया ब्रैंड मॉडल
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रूसी इंफ्लूएंसर लुइजा कोसिख (Luiza Kosykh) नाम की एक महिला को पुलिस ने बाली में गिरफ्तार किया है। दरअसल, महिला पर आरोप है कि उसने एक 700 साल पुराने पेड़ से सटकर फोटो खिंचवाई। तस्वीर में वो पेड़ को निर्वस्त्र होकर फोटो खिंचवा उसने इस पवित्र पेड़ के साथ निर्वस्त्र होकर पोज दिया। ये एक प्राचीन पेपर बार्क पेड़ है। आपको बता दें कि ये पेड़ तबानन रीजेंसी के बयान गांव में मौजूद है। एक मंदिर के नीचे ही ये उगा है और लोग इसे बेहद पवित्र मानकर इसकी पूजा करते हैं।
डेनपसार इमिग्रेशन ऑफिस के हेड टेडी रियांडी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इंडोनेशिया की एक्टिविस्ट ने इस घटना से जुड़ा एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- जो भी विदेशी हमारी धरती का अपमान करते हैं, उन्हें बता दूं कि बाली हमारा घर है, आपका नहीं। एक्टिविस्ट ने महिला की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसपर कमेंट कर लोगों ने उसके गिरफ्तारी की मांग भी की थी। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि महिला पेड़ के साथ अश्लील फोटोज खिंचवा रही है।
ये भी पढ़ेंः एक ही झटके में आए भारत के त्रिपुरा के अच्छे दिन, जापान ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान
बाली के लोगों का मानना है कि इस पेड़ में कई चमत्कारी शक्तियां हैं और ये लोगों की बीमारियों का इलाज कर देती है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब बाली के इस पेड़ के पास किसी ने ऐसी फोटोज खिंचवाई हैं। पिछले ही साल रूस की योगा ट्रेनर अलीना योगा (Alina Yoga) ने भी ऐसा किया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |