त्रिपुरा में गोमती जिले के शामुकछारा क्षेत्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम सात लोग घायल हो गए।

यह झड़प दोनों गुटों के बीच बाजार के स्टॉलों के वितरण को लेकर हुई जिसका निर्माण एक स्थानीय विधायक के कोष से हुआ है। भाजपा के स्थानीय नेता पुष्प कुमार देववर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर चार व्यापारियों पर हमला कर दिया। इन व्यापारियों को बाजार में स्टॉल मिले थे। इस हमले के बाद जल्द ही माहौल गरम हो गया और स्थानीय व्यापारियों और हमलावरों के बीच मारपीट शुरू हो गयी जिसमें सात लोग घायल हो गए। हिंसा वाले क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।