/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/03/1-1641206728.jpg)
5-6 साल के बच्चों को घर में बहुत पैंपर कर के रखा जाता है. उनकी देखभाल की जाती है, जिद पूरी की जाती है और खूब प्यार से पाला जाता है. माता-पिता से लेकर घर के अन्य बड़े सदस्य भी इतने छोटे बच्चों को बिल्कुल अपनी आंखा का तारा बना कर रखते हैं. उन्हें घर की चीजों से दूर रखते हैं जिससे उन्हें चोट ना लग जाए. मगर एक 6 साल का बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस हो चुका है क्योंकि वो पूरे घर (6 year old kid do household chores) की देखभाल करता है.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार @Shopping666 नाम के टिकटॉक अकाउंट पर हाल ही में एक बच्चे (Tiktok kid makes own food) का वीडियो शेयर किया गया है जिसकी हरकत देखकर हर कोई दंग है. ये बच्चा सुबह जल्दी उठता है और उठते ही घर के काम में लग जाता है. स्कूल जाने से पहले वो घर की साफ-सफाई करता है, अपने गंदे कपड़े (6 year old kid wash clothes) धोता है, नाश्ता बनाता है और तब स्कूल जाता है.
वीडियो पर लिखे कैप्शन में लिखा है- मेरा बच्चा 6 साल का है. वो रोज सुबह 6 बजे उठता है और अपने लिए नाश्ता बनाता है. घर के अन्य काम करता है और फिर स्कूल जाता है. वीडियो में बच्चा घर में झाड़ू-पोछा करते दिख रहा है. फिर वो गंदे कपड़ों को धोता है और खुद से नहाने के बाद अपने लिए नाश्ता बनाता है. इस वीडियो में सुबह सोकर उठने से लेकर स्कूल जाने तक की उसकी दिनचर्या दिखाई गई है. रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अधिकतर लोग तो बच्चे को देखकर दंग हैं. वो इस बात से हैरान हैं कि इतना छोटा बच्चा, इतना कुछ बेहद सलीके से कैसे कर सकता है. मगर बहुत से लोग वीडियो पर कमेंट कर मां-बाप की क्लास लगा रहे हैं. वो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि इस उम्र के बच्चे को बाहर जाकर खेलने की जरूरत है. जबकि दूसरे ने कहा कि बच्चा अपना बचपन खो रहा है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |