महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनरेटर के धुंए से 6 लोगों की मौत हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार जनरेटर के धुंए के कारण दम घुटने से मौत हो गई।  बताया गया कि घर में 7 लोग सो रहे थे, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बताया गया कि रात में बिजली जाने के बाद डीजल का जनरेटर चालू किया गया।  एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट घर में सो रहे सभी सात सदस्यों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।  इनमें से छह लोगों को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक सदस्य का इलाज चल रहा है।

 

मृतकों की पहचान अजय लश्कर (21), रमेश लश्कर (45), लखन लश्कर (10), कृष्णा लश्कर (8), पूजा लश्कर (14) और माधुरी लश्कर (20) के तौर पर हुई है।  हादसा चंद्रपुर के दुर्गापुर में ठेकेदार रमेश लश्कर के घर पर हुआ।  बताया गया कि जनरेटर से अचानक कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया।  जब यह घटना हुई तो पूरा परिवार सो रहा था। 

वेंटिलेशन ना होने की वजह से कुछ ही देर में दम घुटने से छः की मौत हो गई।  पड़ोसियों ने परिवार के सभी सात सदस्यों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।  हालांकि, वहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था।