/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/02/image-1617364337.jpg)
तेलंगाना में निजामाबाद जिले के एक गांव में शुक्रवार को गोदावरी नदी में छह लोग डूब गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. इनमें से कोई भी तैरना नहीं जानता था और वे नदी में गहरे पानी में चले गये.
उन्होंने बताया कि करीब 25 लोग जिले के पोचामपाडू में एक पारिवारिक धार्मिक आयोजन के लिए एकत्रित हुए थे. ये सभी रिश्तेदार थे. इनमें से सात लोग नदी में नहाने गये थे. पुलिस ने बताया कि इनमें से कोई भी तैरना नहीं जानता था और वे नदी में गहरे पानी में चले गये.
उन्होंने बताया कि सातों लोग नदी में डूब गये, हालांकि इनमें से एक को बचा लिया गया. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री के चंद्रखेशर राव ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |