दिल्ली पुलिस ने अशोक रोड पर स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आधिकारिक आवास में तोड़फोड़ करने के आरोप में हिंदू सेना के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।  

यह घटना मंगलवार शाम को हुई।  नई दिल्ली क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने कहा कि घटना में कथित संलिप्तता के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।  वहीं, आधिकारिक आवास में तोड़फोड़ की खबर पर असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

 उन्होंने कहा है कि लोगों के कट्टरपंथ के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।  अगर किसी सांसद के घर पर इस तरह से हमला होता है, तो इससे क्या संदेश जाता है?

जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट, लैंप और खिड़की का शीशा तोड़ दिया है।  जिस समय यह हमला हुआ उस समय ओवैसी बंगले में मौजूद नहीं थे।  बंगले पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर 7 से 8 की संख्या में आए थे और नारेबाजी कर रहे थे।  

इस दौरान उन लोगों ने घर के अंदर ईंट फेंके और तोड़फोड़ की।  वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि असदुद्दीन ओवैसी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की है।  इसके लिए वे उनके आवास पर पहुंचे थे।  इस मुलाकात के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिवपाल यादव बड़े नेता हैं।