/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/23/01-1614061643.jpg)
अमरीका में 44 साल बाद एक हत्या का खुलासा हुआ है। जब तक यह अनसुलझी गुत्थी हल हुई तब तक हत्यारे की मौत को भी कई बरस बीत चुके थे, लेकिन अंतत पुलिस डीएन तकनीक की मदद से हत्यारे की पहचान करने में कामयाब रही।
जानकारी के मुताबिक 19 दिसंबर 1976 को अमरीका के कैलिफोर्निया में नर्सिंग की 19 वर्षीय छात्रा जेनेट स्टॉलकप की हत्या कर दी गई थी। वह एक दोस्त की पार्टी में गई थी और गाड़ी समेत लापता हो गई। उसकी हत्या कर दी गई और एक हफ्ते बाद उसका शव कार की पिछली सीट पर मिला। पोस्टमार्टम से उसके साथ रेप होने की बात भी सामने आई। गाड़ी की सीट पर मिले बाल और स्किन के सैंपल को सुरक्षित रख लिया गया।
इसके बाद कैलिफोर्निया की पुलिस ने शक के आधार पर एक मैकेनिक टेरी डीन हॉकिन्स को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम पहले भी एक हत्या के मामले में सामने आया था। उस पर कई अन्य आरोप भी थे। इसके एक साल बाद 23 साल की आयु में आरोपी हॉकिन्स की जेल में मौत हो गई। तब तक मुकदमा जारी था और उसे दोषी नहीं ठहराया गया था। इसके बाद उसकी मौत के साथ ही ट्रायल रुक गया। यह राज राज ही रह गया। इसके कई साल बाद कैलिफोर्निया पुलिस ने साल 2002 में फिर से केस में जांच का फैसला किया। घटना स्थल से उठाए गए जेनेटिक सैंपल कई अन्य आरोपियों से मिलान किए गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी हॉकिन्स के एक नजदीकी रिश्तेदार से सैंपल लेकर मिलान किया तो दोनों का डीएनए मिलान हो गया। सैंपल मिलने के बाद अब पुलिस अब इस मामले में कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करने की तैयारी कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |