भारत में कहीं न कहीं से आए दिन जातिगत आधार पर भेदभाव की खबरें आती रहती हैं। लेकिन अब जो खबर आई उसको लेकर हर कोई हैरान है। यह मामला कर्नाटक राज्य का है। यहां पर दलित परिवार के एक बच्चे का जन्मदिन था। वो बच्चा इस खास मौके पर पूजा करने के लिए हनुमान मंदिर चला गया। लेकिन इसके बाद जो वो जानकर किसी का भी कलेजा कांप उठे।

कर्नाटक के कोप्पल के मियापुरा गांव में रहने वाले दलित इस बच्चे को जन्मदिन पर मंदिर में प्रवेश करने के लिए 25,000 रुपये जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं बल्कि उसे मंदिर परिसर को सैनिटाइज करने के लिए 10,000 रुपये चुकाने के लिए भी कहा गया।

लेकिन जैसे ही इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो कार्रवाई भी की गई। तहसीलदार सिद्धेश ने मामले को लेकर कहा हे कि इस घटना को लेकर गांव के बुजुर्गों ने माफी मांगी और कहा कि यह गलतफहमी के कारण हुआ।