/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/10/1-1628579961.jpg)
अगर आप भी आईपीओ मार्केट में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। इस हफ्ते बाजार में 4 आईपीओ दस्तक दे रहे हैं। इन आईपीओ में आपको लगभग 14,000 रुपये का मिनिमम निवेश करना होगा। आप Aptus Housing Finance IPO, CarTrade Tech IPO, Chemplast Sanmar IPO और Chemplast Sanmar IPO के जरिए कमाई कर सकते हैं।
आपको बता दें इस साल आईपीओ ने निवेशकों मालामाल किया है। तत्व चिंतन, क्ली साइंस, जीआर इंफ्रा समेत कई आईपीओ की बाजार में दमदार लिस्टिंग हुई है। आइए आपको आने वाले 4 आईपीओ के बारे में डिटेल में बताते हैं-
Aptus Housing Finance IPO
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 346-353 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
इस आईपीओ का लॉट साइज 42 है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 14,826 रुपये का निवेश करना होगा।
यह आईपीओ कल 10 अगस्त को खुलेगा और 12 अगस्त को बंद हो जाएगा।
CarTrade Tech IPO
आईपीओ के लिए 1585-1618 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।
यह आईपीओ 9 अगस्त यानी आज ओपन हो गया है और 11 अगस्त को बंद होगा।
CarTrade इस IPO से 2,998 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।
CarTrade का एक लॉट 9 शेयरों का है।
इस आईपीओ के लिए आपको 14,265 रुपये का निवेश करना होगा।
Chemplast Sanmar IPO
इसके इश्यू का प्राइस बैंड 530-541 रुपये रखा गया है।
27 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है।
अपर प्राइस के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 14,607 रुपये का निवेश करना होगा।
आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 अगस्त को खुलेगा और 12 अगस्त को बंद हो जाएगा।
स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी ChemPlast Sanmar का आईपीओ 3,850 करोड़ रुपये का होगा।
Nuvoco Vistas IPO
कंपनी ने इस इशू के लिए 560-570 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
शेयर का लॉट साइज 26 शेयरों का होगा।
निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा।
9 अगस्त से 11 अगस्त तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं।
कंपनी 5000 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |