20 जनवरी को धरती पर आफत आ रही है और इसके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी शपथ लेंगे। आपको बता दें कि अगले कुछ दिनों में क्षुद्रग्रहों की एक पूरी श्रृंखला के पृथ्वी के करीब से गुजरने वाली है। इनमें से एक तो 46 हजार किलोमीटर 29 हजार मील प्रति घंटे की रफ्तार से हमारे ग्रह की ओर आ रहा है।

नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज का दावा है कि आने वाले दिनों में कुछ ऐस्‍टेरॉयड पृथ्वी के पास आएंगे और इनमें से 4 तो उसी दिन हमारे ग्रह से पार होंगे उसी दिन जो बाइडेन को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेना है।

वैसे तो माना जा रहा है कि क्षुद्रग्रह एक सुरक्षित दूरी से पृथ्‍वी के पास से गुजरेंगे लेकिन बाइडेन के शपथग्रहण के दिन जो 4 ऐस्‍टेरॉयड गुजरने वाले हैं, वे पृथ्‍वी से बहुत करीब से गुजरेंगे। सबसे करीबी ऐस्‍टेरॉयड महज उतनी ही दूरी से गुजरेगा, जितनी दूरी पृथ्‍वी की चंद्रमा की कक्षा से है। अहम बात यह भी है कि पृथ्वी की ओर आ रहे ऐस्‍टेरॉयड की भीड़ में से एक क्षुद्रग्रह की चौड़ाई 93 मीटर है।

हाल ही में इजरायली अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व प्रमुख हैम एशेद ने यह दावा करके दुनिया को चौंका दिया था कि वास्‍तव में एलियंस हैं। उन्‍होंने तो यह भी दावा किया था कि ट्रंप प्रशासन को इसकी जानकारी है।

उन्‍होंने एक स्‍थानीय समाचार पत्र से कहा था कि ट्रंप एलियंस के अस्तित्‍व की बात दुनिया के सामने लाना चाहते थे लेकिन दुनिया इसके लिये तैयार नहीं थी। उन्‍होंने कहा कि यदि इस बारे में उन्‍होंने ही 5 साल पहले एक शब्‍द भी कहा होता तो उन्‍हें ही अस्‍पताल में भर्ती करा दिया जाता।