रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि आज से 35 नई पैसेंजर ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। यह सभी ट्रेनें दिल्ली-NCR में शुरू की गई है। हालांकि 11 महीने बाद रेल सेवा शुरू होने के बावजूद आम लोगों को सामान्य पैसेंजर किराये के बजाय एक्स्प्रेस या मेल ट्रेन के टिकट जितना ही किराया देना पड़ रहा है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर 35 नई पैसेंजर ट्रेनों के साथ EMU ट्रेनों का संचालन दोबारा से शुरू करने की भी घोषणा की थी. रेलवे के मुताबिक, 22 फरवरी से जिन 35 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है वे सभी अनारक्षित मेल और कुछ एक्सप्रेस स्पेशल श्रेणी की ट्रेनें हैं. 22 फरवरी से शुरुआती चरण में रेलवे ने जिन 35 ट्रेनें को चलाने का फैसला किया है, उसमें 8 ट्रेनें गाजियाबाद स्टेशन पर रुक कर गुजरेंगी, ऐसे में गाजियाबाद के साथ नोएडा के लोगों को भी फायदा मिलेगा

दिल्ली-NCR के दर्जनभर से अधिक शहरों में लोकल ट्रेन की सेवाएं आज सुबह से शुरू हुईं। लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दादरी, नोएडा, पिलखुवा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा और मोदीनगर के हजारों यात्री सफर कर सकेंगे।

यह पहला मौका होगा जब गाजियाबाद, पलवल, फरीदाबाद में पैसेंजर और EMU स्पेशल ट्रेनें रुकेंगी। ऐसे में उत्तर रेलवे द्वारा 35 नई पैसेंजर और ईएमयू ट्रेनों का संचालन शुरू करने से गाजियाबाद स्टेशन से ही लोग दादरी, पिलखुवा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा, मोदीनगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।

आज से शुरू हुईं 35 ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा, बल्कि इन ट्रेनों में यात्री काउंटर से टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। इन 35 ट्रेनों में सभी डिब्बे जनरल क्लास के होंगे। इनमें स्लीपर क्लास नहीं होगा, बल्कि बैठकर ही सफर करना होगा। महिलाओं के कोच अलग ही होंगे।

दिल्ली के अलावा, आज कश्मीर घाटी में भी 11 महीने बाद ट्रेन की छुक-छुक सुनाई दी। कोरोना महामारी की वजह से यहां भी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। रेलवे मंत्री ने ट्रेनों के शुरू होने की जानकारी देते हुए बताया कि बनिहाल-बारामुला सेक्शन में ट्रेनों की शुरुआत हो रही है। इससे टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय रेलवे ट्रेनों की  संख्या को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। 65 परसेंट ट्रेंने पहले से ही चलाई जा रही हैं। 250 से ज्यादा ट्रेनों को जनवरी में जोड़ा गया, और भी ट्रेनें धीरे-धीरे जोड़ी जाएंगी।