मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब में पुलिस ने सोमवार रात करीब ढाई बजे छापा मारा।  क्रिकेटर सुरेश रैना समेत 27 सेलिब्रिटीज और 7 स्टाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।  

क्लब में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन और सिंगर गुरु रंधावा समेत कई सेलिब्रिटीज मौजूद थे। महाराष्ट्र में अभी भी लॉकडाउन के नियम जारी हैं। इसमें रात में 11 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी या सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित है।  सेलिब्रिटीज को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ भी दिया गया।  

इस रेड के दौरान रैपर बादशाह भी पार्टी में मौजूद थे।  हालांकि, वो पिछले दरवाजे से भाग गए।  इस बात का पता चलने के बाद पुलिस ने उन्हें भी नोटिस भेजा है। आईपीसी की धारा-188 के तहत एक महीने की जेल और 10 हजार का जुर्माना हो सकता है.

सुरेश रैना की टीम ने रैना की तरफ से बयान जारी किया है।  इसमें कहा गया है कि रैना एक शूट के लिए मुंबई में थे, जो देर रात तक चलता रहा।  दिल्ली आने से पहले उनके एक दोस्त ने उन्हें एक डिनर के लिए इनवाइट किया था।  उन्हें मौजूदा टाइम लिमिट और प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी।  जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत प्रोसेस को फॉलो किया।  जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और अनजाने में हुई घटना पर उन्हें पछतावा है।  वे हमेशा कानून का पालन करते रहे हैं और कोशिश करेंगे कि भविष्य में फिर कोई भूल नहीं हो।