कर्नाटक के बंगलुरु में एक निजी नर्सिंग स्कूल के 29 विद्यार्थी कोविड-19 से पॉजिटिव (corona positive) पाए गए और उनमें से अधिकतर विद्यार्थी लक्षणहीन हैं। शिवामोगा उपायुक्त केबी शिवकुमार ने यहां पत्रकारों को बताया कि रैंडम सैंपलिंग (random sampling) में दूसरे राज्य के विद्यार्थियों को एक निजी स्कूल में कोरोनावायरस (Covid19) से संक्रमित पाया गया।

शिवकुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने छात्रावास परिसर को बंद कर दिया है। कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने कोविड की नयी दिशा-निर्देशों को जारी कर घोषणा की गई है कि तीन मामले वाले इलाके को एक क्लस्टर माना जाएगा। शैक्षिक संस्थान में अगले 15 जनवरी तक उत्सव और कार्यक्रमों को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग (Karnataka Health Department) ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना के 397 से अधिक नए मामले पाए गए और चार मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 277 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी भी 7,012 कोरोना मामले मौजूद है।

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की स्थिति बीते कुछ दिनों के मुकाबले बेहद खराब रही क्योंकि इस अवधि में 2,796 लोगों की इस महामारी के कारण मौत (corona death in india) हो गई। भारत में शनिवार मध्य रात्रि तक कोरोना संक्रमण के 8,895 नए मामले (corona cases in india) सामने आये हैं और 2,796 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से घटकर 99,155 हो गई है। कोरोना संक्रमण (covid19) के 8,895 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढकऱ तीन करोड़ 46 लाख 33 हजार 255 हो गई है।