ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल के 26 छात्र कोविड-19 पॉजिटिव (Covid 19 positive) पाये गये हैं, जबकि अन्य 15 छात्रों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। छात्र जिले के ठाकुरमुंडा प्रखंड के चमकपुर आवासीय हाई स्कूल (Chamkapur Residential High School) के रहने वाले हैं।

पिछले गुरुवार को कुछ छात्र बीमार हो गए थे, जिसके बद स्कूल अधिकारियों ने कोरोना टेस्ट किए।अधिकारियों ने कहा कि टेस्ट किए गए छात्रों में से 26 छात्र कोरोना (corona) से संक्रमित मिले, जबकि 15 अन्य छात्रों के नमूने टेस्ट के लिए बारीपदा जिला मुख्यालय अस्पताल भेजे गए हैं। करंजिया उप कलेक्टर रजनीकांत बिस्वाल ने शनिवार को मेडिकल टीम के साथ स्कूल का दौरा किया। सूत्रों के अनुसार आदिवासी छात्रों के बोर्डिंग स्कूल (corona cases in Boarding school) में कुल 256 छात्र और 20 स्टाफ सदस्य हैं।

बिस्वाल ने कहा, हमने स्कूल को सैनिटाइज कर दिया है और जांच किए गए हैं। सभी पॉजिटिव छात्रों (corona positive student) को स्कूल में आइसोलेट कर दिया गया है और दवाएं दी जा रही हैं। डॉक्टरों की एक टीम यहां है और हम छात्रों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। वहां एंबुलेंस को तैनात किया गया है। साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। 23 नवंबर को, सुंदरगढ़ जिले के एक गल्र्स हाई स्कूल के कम से कम 53 छात्र संक्रमित हुए हैं। इसी तरह, राज्य के बुर्ला में वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान के 31 छात्र भी संक्रमित हुए थे।