/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/23/01-1637673533.jpg)
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) ने आज आम आदमी पार्टी (आप) (AAP) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के उस दावे का मजाक उड़ाया कि वह कांग्रेस का ‘कचरा‘ लेना नहीं चाहते वरना उनके 25 विधायक और दो-तीन सांसद शाम तक आप में आ जाते और कहा कि आप के पंजाब में अपने आधा दर्जन नेता तक नहीं हैं।
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आप के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया गया है कि आप के जिन विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा है, उन्होंने पंजाब के हित में ऐसा किया है क्योंकि वह ‘लायर किंग‘ की झूठ और धोखे की गंदी राजनीति जान चुके थे। ट्वीटर में तंज कसा गया है कि क्या ऐसा साहस वह ‘‘चाचा मोदी‘‘ से सीखे हैं?
गौरतलब है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कांग्रेस में कई लोग हमारे संपर्क में हैं, लेकिन हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते। अगर हम ऐसा करना शुरू कर दें तो मैं आपको चुनौती देता हूं कि पंजाब में कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद आज शाम तक हमारे साथ आ जाएंगे। ये विधायक और सांसद लगातार हमारे संपर्क में हैं और हमसे जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हर बार चुनावों से पहले नेताओं द्वारा दल-बदल आम बात है, जिन्हें टिकट नहीं मिलते वो नाराज होकर पार्टी छोड़ देते हैं। जब उन्हें मनाने की कोशिश की जाती है तो कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ लोग नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं।
इस दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और दूसरी तरफ शिक्षक बेरोजगार घूम रहे हैं। अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम परीक्षा करवाकर कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे शिक्षकों को पक्का करेंगे, जिससे कि शिक्षकों को रोजगार और बच्चों को शिक्षक मिल सकें। हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन शिक्षकों की मांग पूरी करें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |