नौकरी से तंग आकर एक 21 साल की लड़की ने रिटायरमेंट (Retirement from Job) ले लिया। लेकिन इसके बावजूद अब वो बिना कुछ किए 53 लाख रूपये सालाना कमा रही है। अब यह लड़की ऐसा काम करती है जिसके बलबूते इतनी मोटी कमाई होती है।

आपको बता दें कि 21 साल की लिली जारेम्बा (Lily Zaremba) यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर नौकरी करने लगीं। लेकिन 10 घंटे की नौकरी से वो इतनी ऊब गईं कि जॉब छोड़ दी। लिली ने एक सूशी रेस्टोरेंट में काम किया तथा जहां 10 घंटे की नौकरी थी। उसी दौरान उन्हें पता चला कि एक फाइनैंशियल एजुकेशन कंपनी इन्वेस्टमेंट के तरीके सिखा रही है और पैसों का सही तरह से इस्तेमाल करना बता रही है।

फिर क्या था, लिली ने तुरंत कंपनी के कोर्स को जॉइन कर लिया और नौकरी करते-करते निवेश (Investment plan) करने के बारे में पढ़ने लगीं। उन्होंने कंपनी से इंवेस्टमेंट के गुर सीखने के बाद नौकरी छोड़ दी और 2 साल तक खूब मेहनत से काम किया और पैसे निवेश (Woman Investment Plans) करने शुरू किए। इससे उन्हें कुछ नुकसान भी हुए लेकिन फायदे ज्यादा।

हाल ही में लिली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि जॉब छोड़ने के बाद उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टॉक्स, और क्रिप्टो मार्केट में निवेश करना शुरू किया था। अब उनकी कमाई काफी बढ़ चुकी हैं। वो सिर्फ कमिशन के बल पर ही अमीरों वाली जिंदगी जी रही है।