/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/05/01-1636092125.jpg)
बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) और पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब (spurious liquor in Bihar) पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के महम्मदपुर गांव में 9 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की पुष्टि की है। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब (spurious liquor in Bihar) पीने से अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार की सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि संदिग्ध मौत के मामले की तफ्तीश की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एसएफएल) (SFL) के माध्यम से जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर लोगों की मौत किस वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पश्चिम चंपारण जिले (West Champaran District) के बेतिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलहुआ गांव में गुरुवार की सुबह जहरीली शराब (death to spurious liquor) से आठ लोगों की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की देर शाम एक टोले के लोगों ने शराब पी थी और उसके कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब तक आठ लोगों की मौत (death to spurious liquor) हो चुकी है। मृतकों में बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम शामिल हैं। कई लोग अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं। बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि वह खुद इस मामले को देख रहे हैं। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |