लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत साल 2020 में लाखों की संख्या में नौकरियां देने के बाद एक बार फिर योगी सरकार अगले साल यानी वर्ष 2021 में युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आ रही है।  इसके साथ ही योगी सरकार देश में सबसे ज्यादा नौकरियां देने के रिकार्ड की तरफ भी बढ़ रही है। 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2021 में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियों की तैयारियों में जुट गया है।  अप्रैल 2021 में इन भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है, जबकि मुख्य परीक्षा मई तक कराकर भर्ती पूरी कर ली जाएगी और अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। 

आयोग को भर्ती संबंधी अधिकतर विभागों के प्रस्ताव मिल गए हैं।  शैक्षिक योग्यता के आधार पर इसे ग्रुप में बांटा जा रहा है।  प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।  इस तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साल की शुरुआत में ही हजारों नौकरियां देने की तैयारी में है। 

उत्तर प्रदेश में लेखपाल की 7882, बेसिक शिक्षा विभाग में 1055, माध्यमिक शिक्षा विभाग में 500, विभिन्न विभागों में लिपिक 7000, लेखा परीक्षक 1303, ग्राम्य विकास में 1665, परिवार कल्याण विभाग में 9222, बाल विकास-पुष्टाहार में 3448 नगर निकाय में 383 वैकेंसी निकाली जायेंगी। 

गौरतलब है कि योगी सरकार ने पिछले 4 साल में राज्य में लगभग 4 लाख लोगों को नौकरी दी है, जो बाकी राज्यों से काफी ज्यादा है।  गौरतलब है कि कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार की भतीज़् प्रक्रिया नहीं थमी थी, इसलिए आज उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा नौकरियां देने वाला राज्य बन गया है।