/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/02/01-1614665496.jpg)
कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके न कोइ। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है वियतनाम में। यहां हनोई में दो साल की एक बच्ची बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से नीचे गिर गई। इस दौरान नीचे खड़े एक डिलिवरी मैन ने उसे गोद में पकड़ लिया और बच्ची की जान बच गई।
इस डिलिवरी मैन को अब स्थानीय अखबारों में असली हीरो का दर्जा दिया जा रहा है। इस रियल लाइफ हीरो का नाम है न्ग्येन नागॉस मैनह। 31 वर्षीय न्ग्येन ने बताया कि वह एक ग्राहक का पर्सल डिलिवर करने के लिए हनोई गए थे। जब वह ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे तो उन्हें एक बच्ची की रोने की आवाज आई। उन्होंने देखा कि एक छोटी बच्ची एक बिल्डिंग की 12वीं मंजिल की बालकनी से लटकी है। यह देख वे तुरंत मौके पर पहुंचे और नीचे गिर रही बच्ची को गोद में पकड़ लिया।
हालांकि बच्ची के मुंह से खून आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह स्वस्थ बताई जा रही है। 164 फीट की ऊंचाई से गिरी इस बच्ची की जान बच जाने से मैनह बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि सबकुछ बहुत जल्दी हो गया, लेकिन उन्होंने बच्ची से नजर नहीं हटाई और आखिरकार सब सही हो गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |