जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन ने बताया कि दछन के सोंदर गांव से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानीय रूप से हिजबुल आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे। उनके खुलासे पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान सोनदर के यासिर हुसैन और दछन के तनद्दर निवासी उस्मान कादिद के रूप में की गयी है।

वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अन्य एजेंसियों की मदद से सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में एक ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ इलाके में एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त कर स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े आतंकवादी हमले की साजिश विफल कर दी गयी। 

प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ ने पुंछ में मेंढर की मनकोट तहसील के संगद गांव में वन क्षेत्र में सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने से दो एके 47 राइफल, चार एके 47 मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, एक सेट आई-कॉम, चार चीनी ग्रेनेड, चार नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, चीनी ग्रेनेड के 15 फ्यूज डेटोनेटर, 16 मीटर कॉर्डेक्स, एके-47 के 257 कारतूस, 68 राउंड 9 एमएम चीनी गोला बारूद और 23 राउंड 7.65 एमएम गोला बारूद बरामद किये। इसके अलावा दो मोबाइल फोन, 12 बैटरी मोबाइल चार्जर और दो नौ वोल्ट की बैटरी भी बरामद की गयी।