जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में शनिवार को आतंकवादियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरी लोगों को अपना निशाना बनाया (Terrorist Attack in jammu) है। आतंकियों ने यूपी और बिहार के एक-एक जने की हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि श्रीनगर (Terrorist Attack in Srinagar) शहर के ईदगाह पार्क के पास आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय स्ट्रीट वेंडर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बता दें कि सबसे पहले श्रीनगर के ईदगाह इलाके में (Terrorist Attack in Srinagar) आतंकियों ने गोली मारकर एक गोलगप्‍पा विक्रेता की हत्‍या कर दी। खबरों के मुताबिक, मृतक अरविंद कुमार बांका, बिहार का रहने वाला था और पुराने श्रीनगर शहर में गोलगप्पे बेचता था। इसके बाद पुलवामा (Terrorist Attack in Pulwama) के लित्‍तर इलाके में कारपेंटर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। मूलरूप से उत्‍तर प्रदेश के रहने वाली सगीर अहमद (Sageer Ahmed) को गंभीर हालत में अस्‍पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्‍टर उसे बचा नहीं पाए। इसके बाद पुलवामा के काकापोरा में आतंकियों ने सरकारी सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका पर उनका निशाना चूक गया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

वहीं इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है। रिपोट्र्स में कहा गया है कि स्ट्रीट वेंडर की पहचान बिहार के अरविंद कुमार के रूप में की गई है। आतंकवादियों (Terrorist Attack in jammu) ने इसी इलाके के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात अक्टूबर को एक स्कूल की प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक की हत्या कर दी थी। स्कूल में गोलीबारी की इस घटना से दो दिन पहले ही नागरिकों पर हमलों की एक श्रृंखला में आतंकवादियों ने एक प्रसिद्ध फार्मेसिस्ट एम. एल. बिंदरू, एक बिहार के रहने वाले स्ट्रीट वेंडर और एक टैक्सी ड्राइवर की भी हत्या कर दी थी।