1947 का वर्ष ऐसा है जिसमें हुई घटना का दर्द भारत कभी नहीं भुला सकता। इस वर्ष भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त कई अपने  बिछड़ गए क्योंकि भारत के टुकड़े होकर 2 देश बने भारत और पाकिस्तान। जब यह बंटवारा हुआ तो कई लोग इधर से उधर और उधर से इधर हुए। इन्हीं में से एक थे मोहम्मद सिद्दीकी जो कि समय बच्चे थे और उनका परिवार बिखर गया। लेकिन सिद्दीकी के भाई हबीब उर्फ शेला देश के बंटवारे के बाद भारत में ही पले बढ़े। लेकिन अब 74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर ने दोनों को ऐसा मिलाया कि रोना आ गया।

जब ये दोनों भाई मिले तो खूब रोए। इस धटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं। खबर है कि मोहम्मद सिद्दीकी पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते हैं। वहीं, उनके भाई भारत के पंजाब राज्य में रहते हैं। लेकिन अब जब करतारपुर में दोनों एक दूसरे के साथ मिले तो भावुक हो गए। दोनों भाई एक दूसरे को गले लगाकर रोते रहे।

दोनों भाइयों की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों भाई करतारपुर कॉरिडोर में हैं और उनके साथ कुछ लोग भी मौजूद हैं। वायरल हुए इस वीडियो में दोनों भाई एक दूसरे को देखकर काफी भावुक होकर गले लगाते नजर आ रहे हैं।

इन दोनों ही भाइयों ने भारत और पाकिस्तान की सरकार को करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर धन्यवाद दिया है। करतारपुर कॉरिडोर के जरिए से भारत के लोग बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित करतारपुर जा सकते हैं। इस कॉरिडोर को 2019 में शुरू किया गया था।