/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/29/1-1632891725.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 18,870 नए कोरोना (Corona) के मामले सामने आए हैं। 28,178 लोगों ने कोरोना को मात दी और 378 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब तक कुल 87,66,63,490 Corona Vaccine लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 54,13,332 वैक्सीन लगाई गई।
आंकड़ों पर एक नजर
कुल मामले- 3,37,16,451
कुल रिकवरी- 3,29,86,180
मरने वालों की संख्या- 4,47,751
सक्रिय मामले- 2,82,520
पिछले 24 घंटों में 15,04,713 लोगों का टेस्ट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ट्वीट कर बताया कि 28 सितंबर तक देश में कुल 56,74,50,185 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 28 सितंबर को 15,04,713 नमूनों की जांच की गई।
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,380 नए मामले और 3 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 16,208 दर्ज किए गए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |