/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/05/01-1638698278.jpg)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Chhattisgar Dantewada) में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (16 Naxals Surrender) किया है। पुलिस अधीक्षक डा . अभिषेक पल्लव ने आज बताया कि जिला पुलिस के ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत कल यहां किरंदुल थाने (Kirandul Police Station) में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जबकि बीजापुर जिले की उसूर थाना क्षेत्र में पुलिस बल ने आवापल्ली साप्ताहिक बाजार से एक नक्सली बाड़से बुधरू को गिरफ्तार (naxalites arrested) किया है।
यह नक्सली (naxalites arrested) 3 दिसंबर 2018 को उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम मारूड़बाका के एक ग्रामीण का अपहरण करने और उसकी हत्या की घटना में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में आत्मसमर्पण ( Naxals Surrender) करने वाले नक्सलियों में कुटरेम निवासी जोगा मरकाम, भीमा कुंजाम निवासी कोटवारपारा, जोगा कुंजाम निवासी सरपंचपारा, जोगा कुंजाम निवासी कोटवारपारा, जोगा कुंजाम निवासी पटेलपारा, बुधराम हेमला निवासी कोटवारपारा और भीमा कुंजाम, जोगा मुचाकी, जोगा मिडियामि, पोदिया मुचाकी, भीमा यादव, बुधराम कुंजाम, लखमा कुंजाम, हुर्रा कड़ती, भीमा कुंजाम और हुर्रा कुंजाम शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |