नई दिल्ली। महाराष्ट्र राज्य के नागपुर से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 15 वर्षीय लड़की ने लड़की ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक बच्चे को जन्म दे दिया. इस तरीके से घर बच्चे को जन्म देने के बाद लड़की ने उसकी गला दबाकर हत्या की और उसें एक डिब्बे में बंद करके ​छिपा दिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लड़की की मां घर पहुंची. इसके बाद वो लड़की को लेकर अस्पताल पहुंची. हालांकि, मामले का पता चलने पर पुलिस ने नवजात के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : होली पर गर्भवती महिलाएं भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने

लड़की की हालत खराब

खबर है कि यह कारनामा होने के बाद नाबालिग लड़की की हालत खराब है. हालांकि, उसका एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार प्रसव के बाद ज्यादा खून बहने की वजह से लड़की की हालत गंभीर है. यह चौंकाने वाली घटना नागपुर शहर के अंबाझरी थाना क्षेत्र की है. पीड़िता की मां जब काम पर गई थी तब नाबालिग ने बच्चे को जन्म देने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखा और खुद ही अपना प्रसव किया.

मां से छिपाई थी बात 

पुलिस के मुताबिक यह लड़की सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से मिली थी. उसके बाद दोनों के बीच जान-पहचान हुई. फिर युवक ने बच्ची का यौन शोषण करते हुए उसके साथ संबंध बनाए. ऐसा होने पर बच्ची गर्भवती हो गई. अपनी मां से तबियत खराब होने की बात कहकर उसने गर्भवती होने की बात छिपाई थी. 

यह भी पढ़ें : होली पर ये गाना बजाया तो खैर नहीं, सरकार ने लिया इतना बड़ा एक्शन

मामला दर्ज 

पुलिस के मुताबिक भारतीय दंड संहिता (IPC) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद लड़की पर हत्या का आरोप लगाया जाएगा.