/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/30/13-number-fear-1609326187.jpg)
13 नंबर से हर कोई डरता है जिसके पीछे खौफनाक राज छुपा हुआ है। पूरी दुनिया में 13 नंबर को अशुभ माना जाता है। भारत में भी 13 नंबर का खौफ देखा जाता है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में 13 नंबर का कोई सेक्टर ही नहीं है। इसके अलावा कोई भी भारतीय क्रिकेटर 13 नंबर की जर्सी नहीं पहनता। कुछ लोग तो 13 नंबर को अपनी जुबान पर भी नहीं लाना चाहते हैं। आज जानिए कि आखिर 13 नंबर में ऐसा कौन सा राज छिपा है। जिससे सारी दुनिया खौफ खाती है।
पश्चिमी देशों में 13 नंबर का खौफ कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है। यहां के लोग 13 नंबर से बहुत ज्यादा परहेज करते हैं। लेकिन 13 नंबर 13 से इनका डर जायज है। 13 नंबर के बारे में जानकर आप भी इससे बचने लग जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार ईसा मसीह के साथ एक शख्स ने बड़ा विश्वासघात किया था। वह शख्स 13 नंबर की कुर्सी पर बैठकर ईसा मसीह के साथ ही भोजन कर रहा था। तभी से लोगों ने 13 नंबर को अशुभ मानना शुरू कर दिया था और इससे दूरी बना ली। धीरे-धीरे 13 नंबर का डर पूरी दुनिया में फैल गया। मनोविज्ञान ने 13 अंक 13 के इस डर को ट्रिस्काइडेकाफोबिया या थर्टीन डिजिट फोबिया 13 नाम दिया है।
अगर आप विदेश घूमने जाएंगे तो आपको किसी होटल में 13 नंबर का कमरा नहीं मिलेगा। साथ ही किसी बिल्डिंग में 13वीं मंजिल भी नहीं होगी। इसके अलावा किसी होटल में 13 नंबर की टेबल भी नजर नहीं आएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |