बिहार के पटना में भी महाराष्ट्रा की तरह को कोरोना विस्फोट हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर ने फिर साल 2020 जैसे हालात हो गए हैं। दिल्ली और महाराष्ट्रा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे है। महाराष्ट्रा में तो कुछ इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसी तरह से बिहार में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। यहां हाल ही में एक फ्लैट में 13 लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं।

यह मामले सामने आने के बाद से जिला प्रशासन हरकत में आया है। पटना के कंकड़बाग इलाके में 13 लोगों के एक साथ संक्रमित होने से इलाके में दहशत फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कंकड़बाग के विजय श्री जगत अपार्टमेंट को सील कर दिया है। अपार्टमेंट के मेन गेट को बांस-बल्ले से बैरिकेट करके कोविड 19 का नोटिस भी चिपका दिया है। अपार्टमेंट के ब्लॉक B में एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना संक्रमित हैं।

जिला प्रशासन ने बताया कि परिवार का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। अपार्टमेंट के केयर टेकर रविन्द्र सिंह के हाथ पांव फूले गए हैं। रविन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना विस्फोट का माजरा अब समझ आ रहा है। बता दें कि पटना में पिछले 24 घण्टे में 359 संक्रमित मिले हैं। पटना में कुल आंकड़ा बढ़कर 359 तक जा पहुंचा है जिसके चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है।