केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ (Vaishno Devi Temple Stampede) को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से बात की, जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई है। एलजी ने बताया कि प्रशासन घायलों को उपचार और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा है। वहीं अधिकारियों ने शनिवार को माता वैष्णो देवी तीर्थ के भक्तों के परिवारों और दोस्तों के लिए हेल्पलाइन नंबर (Vaishno Devi helpline number) की घोषणा की है, जहां भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।

हेल्पलाइन नंबर हैं: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर:

01991-234804

01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबर:

पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182

पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295

डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष

01991245763/9419839557।

पीएमओ (PMO) ने भगदड़ में जान गंवाने वाले परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह भगदड़ शनिवार तड़के करीब 2.45 बजे हुई जब नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए।