आज समय में मोबाइल फोन लोगों के लिए एक ऐसा साधन बन गया है जिसें किसी भी काम के लिए यूज किया जा सकता है। आज के समय में लोग मोबाइल का उपयोग करके कुछ भी कर सकते हैं। कई लोग मोबाइल फोन के जरिए हर महीने लाखों की कमाई करते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण अमेरिका की ब्रिटनी चर्च (Britni Church) है। यह 33 साल की महिला फैक्ट्री की नौकरी छोड़कर मोबाइल के जरिए अपने घर को चलाती है।

ये महिला 12 बच्चों की मां है जो सिर्फ मोबाइल फोन पर वीडियो बना-बनाकर अपने बड़े परिवार को पाल रही है। यह अपने 12 बच्चों के परिवार का खाना-पीना, कपड़े, पढ़ाई-लिखाई के खर्चे आदि भी उठाती है। हालांकि, ब्रिटनी को इनके लिए ज्यादा जूझना नहीं पड़ता क्योंकि वो घर बैठे कमाई करती है।

ब्रिटनी पर बैठे-बैठे अपनी रोज की जिंदगी से जुड़े वीडियो बनाकर टिकटॉक पर पोस्ट करती है। इससें उसें अच्छी कमाई होती है। ब्रिटनी के टिकटॉक पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इन्हीं के जरिए वो अपना घर चलाती है। ब्रिटनी के वीडियो कई लोग देखते हैं जिससे  उसकी कमाई होती है।

जब ब्रिटनी के 8 बच्चे थे तब वो अपनी जॉब करती थीं। इस महिला ने एकसाथ 3 बच्चों को जन्म देने के नौकरी छोड़ दी। इसके बादवीडियो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड करने लगी। अब ब्रिटनी क्रिएटर्स फंड से इन व्यूज के बदले पैसे की कमाई करती है। ब्रिटनी टिकटॉक के अलावा के इंस्टाग्राम पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं।