गुजरात में 11वीं की छात्रा की खुदकुशी कर ली। छात्रा राजकोट के धोराजी में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन छात्रा ने सुसाइड से पहले एक ऐसा लैटर लिखा जिसे पढ़कर सभी सन्न रह गए। दिव्या डोडिया ने अपनी मौत के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराया। उसके आखिरी पत्र के हर एक शब्द में अपने पिता ने प्रति नफरत झलक रही थी। 

ये भी पढ़ेंः विकास मालू पर लगा सनसनीखेज आरोप, रशियन बुलाकर सतीश कौशिक को ब्लू पिल्स दे देंगे, दाऊद लिंक भी आया सामने


सुसाइड नोट में दिव्या ने लिखा है, पापा मेरी मौत की एक ही वजह है और वो हैं आप। मैं तुमसे बहुत नफरत करती हूं, क्योंकि आपने मुझे कभी अपनी बेटी नहीं समझा। आप केवल आदेश देना और गुस्सा जानते हैं। दिव्या ने अपने सुसाइड नोट अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा कि मां जब भी याद करोगी तो मैं तुम्हारे साथ होऊंगी। मां मुझे माफ कर दो मैं इतने तनाव में नहीं जी सकती हूं। मेरी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी। मैं अपने हर आंसू का बदला लूंगी।

ये भी पढ़ेंः जानिए क्या होता है 'नाटू-नाटू' का मतलब, जिसने ऑस्कर में अवॉर्ड जीत रच दिया इतिहास


दिव्या कुटियाना की निवासी थी। वो कुटियाना से धोराजी रॉयल स्कूल में पढ़ने आई थी और यहीं स्कूल के हॉस्टल में रहती थी। रात को जब दिव्या ने बहुत देर तक अपना कमरा नहीं खोला, तो हॉस्टल की अन्य लड़कियों को कुछ संदेह हुआ, उन्होंने तुरंत हॉस्टल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। जब हॉस्टल की सिक्योरिटी टीम कमरे में घुसी, तो दिव्या का शव पंखे से लटका हुआ मिला।