लोकसभा चुनाव में असम की 104 साल की महिला बुजुर्ग सारगुना बिबि ने वोट किया है। बिबि असम के हैलाकांदी जिले की रहने वाली हैं, वो मतदान के अधिकार को कभी भूलतीं। इनके बेटे बदरुद्दीन बारभुईया ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपना वोट दिया और वो हमें भी देने के लिए कहती है। मैं उसे मतदान केंद्र तक लेकर जाता हूं। बिबि ने करीमगंज विधानसभा सीट से वोट डाला है।
करीमगंज में एक और 116 साल के महमूद अली में मतदान करने का जोश देखने को मिला। अली ने कहा कि आजादी के बाद मैं हमेशा वोट देने जाता हूं। मैं युवाओं से अपील करता हूं की वो भी वोट दें। अली ने कहा कि आजादी के बाद से बहुत ही सी चीजें बदली हैं। हालांकि स्वतंत्रता के बाद से, इस इलाके में रहने वाले लोग भूखमरी के कारण मारे गए, लेकिन अभी हालत बदल गए हैं। यह सब लोेकतांत्रिक वजह से हुआ हम अब भूखे नहीं हैं और ना ही उस तरह की गरीबी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीमगंज का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। असम में पांच सीटों पर चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को खत्म चुका है और अब तीसरा चरण 23 अप्रैल को होना है। इन लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को आएगा।