शेयर मार्केट को हमेशा ही रिस्क वाला खेल समझा जाता है, लेकिन सोच समझकर निवेश किया जाए तो यह आपके लिए फायदे का सौदा रहता है। ऐसा ही कुछ एक कंपनी के शेयर के साथ हुआ। दरअसल इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। हम बातगुजरात की सिंथेटिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ज्योति रेजिन एडहेसिव्स की कर रहे हैं। कंपनी ने 15 साल के अंदर अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया। 

ये भी पढ़ेंः सावधानः UN की बड़ी चेतावनी, भारत में आने वाला है ऐसा खौफनाक संकट, फटने वाला है 'टाइम बम'


बता दें कि जिन निवेशकों ने 15 साल के उतार चढ़ाव के दौरान कंपनी का साथ दिया, आज वे करोड़पति हो चुके हैं। दरअसल 2008 में 0.89 रुपये पर थे और अब ये 1100 के आंकड़े के पार निकल चुके हैं, यानी पिछले 15 साल में ये 1,25,539 फीसदी उछला है। शेयरों में हुई बढ़ोतरी इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि अगर किसी ने साल 2008 में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा, तो आज वो राशि 1.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में तब्दील हो गई होगी। 

ये भी पढ़ेंः ना बिजली, ना पानी और ना ही सड़क, फिर इस पिद्दी से मकान की है 2.5 करोड़ रुपए कीमत, मामला करेगा हैरान


वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के ग्रॉस सेल 35 फीसदी का इजाफा हुआ है और आंकड़ा 181.96 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं साल 2008 में ये आंकड़ा 2.04 करोड़ रुपये पर था। हालांकि, पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 2.63 फीसदी की गिरावट आई हैष पिछले एक महीने में ये शेयर 12.19 फीसदी टूटा है। छह महीने में इसमें 31.92 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने 80.29 फीसदी की छलांग लगाई है। पिछले 15 वर्षों में अन्य टॉप गेनर्स की बात करें, तो इसमें रिलैक्सो फुटवेयर्स शामिल है जिसका शेयर पिछले 15 वर्षों में 38,815 प्रतिशत बढ़ा है. इसके बाद सफारी इंडस्ट्रीज  (इंडिया) के शेयर 35,129 फीसदी ऊपर, सिम्फनी के शेयर 28,840 फीसदी ऊपर, विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर 23,835 फीसदी ऊपर, टेस्टी बाइट ईटेबल्स के शेयर 21,564 फीसदी ऊपर, एस्ट्रल के शेयर (20214 फीसदी ऊपर) का नंबर आता है।