कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत नित नए आयाम हासिल कर रहा है। टीकाकरण की रफ्तार ऐसी है कि कई देशों की पूरी आबादी के बराबर प्रतिदिन टीके लगाए जा रहे हैं। बीते शुक्रवार को 2.50 करोड़ डोज लगाई गई हैं। अब तक 80 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं, जिसमें 60,03,94,452 करोड़ पहली और 20,29,80,695 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक शनिवार को 85.2 लाख से ज्‍यादा डोज लगाई गईं।  

कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 35,662

कुल सक्रिय मामले 3,40,639

24 घंटे में टीकाकरण 2.50 करोड़

कुल टीकाकरण 80.09 करोड़

देश में 80 करोड़ डोज लगाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी और इसे विश्व के इतिहास में सुनहरा अध्याय बताया। आंकड़ों के मुताबिक आखिरी की 10 करोड़ डोज लगाने में मात्र 11 दिन का समय लगा, जबकि 60 से 70 करोड़ डोज के आंकड़े तक पहुंचने में 13 दिन लगे थे। शुरू की 10 करोड़ डोज 85 दिन में दी गई थीं।

एक तरफ टीकाकरण की रफ्तार तेज हो रही है तो संक्रमण की गति थम रही है। अगर केरल को छोड़ दें तो पूरे देश में कोरोना संक्रमण के हालात फिलहाल पूरी तरह से काबू में नजर आते हैं। केरल में ही स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 35 हजार से कुछ ज्यादा नए मामले मिले हैं, जिनमें से अकेले केरल से ही 19 हजार से अधिक केस हैं। इस दौरान कुल 281 मौतें हुई हैं, इसमें भी सबसे ज्यादा संख्या 143 केरल से ही है।

नए मामले 35,662

कुल मामले 3,34,17,390

सक्रिय मामले 3,40,639

मौतें (24 घंटे में) 281

कुल मौतें 4,44,529

ठीक होने की दर 97.65 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.46 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 2.02 फीसद

जांचें (शुक्रवार) 14,48,833

इस दौरान सक्रिय मामलों में डेढ़ हजार से अधिक की वृद्धि हुई है और एक्टिव केस 3,40,639 हो गए हैं जो कुल मामलों का 1.02 फीसद है। इसकी वजह से मरीजों के उबरने की दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे बनी हुई है।