/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/30/01-1640866983.jpg)
कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के प्रसार को रोकने के लिए तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) ने समुद्री तट तथा सार्वजनिक स्थान पर नया साल का उत्सव मनाने पर रोक लगा दी है और इसके लिए कल शाम से ही चेन्नई शहर में सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी (chennai police) तैनात किये जायेंगे। लोगों को नये साल का जश्न मनाने के लिए समुद्री तट पर नहीं जाने की सलाह दी गयी है और पुलिस को उन लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश दिये गये हैं जो इस सलाह की अनदेखी करते हैंं।
पुलिस (chennai police) ने लोगों को आगाह किया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को गिरफ्तार किया जायेगा। ग्रेटर चेन्नई शहर (Greater Chennai City) के पुलिस ने गुरुवार को घोषणा कर दी है कि नये साल पर आपातकाल सेवा को छोड़कर अन्य गाड़ियों की आवाजाही शहर की सड़कों पर कल मध्यरात्रि से सुबह पांच बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।
पुलिस आयुक्त शंकर जिवल (Police Commissioner Shankar Jiwal) ने बयान जारी कर कहा कि महामारी से बचाव के लिए गहन विचार विर्मश के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जरुरी सेवओं को छोड़कर सभी मोटर वाहनों के आवाजाही पर 31 दिसंबर मध्यरात्रि से नये साल के दिन पांच बजे सुबह तक प्रतिबंध लागू रहेगा। पुलिस ने दिशानिर्देश जारी कर बताया कि कामराजर सलई के गांधी मूर्ति से लेकर वार मेमोरियल तथा बेसंत नगर एलियट समुन्द्री तट पर मोटर वाहन के आवाजाही पर कल रात नौ बजे से रोक लगायी गयी है
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |