महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (ajit pawar) ने शनिवार को बताया कि राज्य में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित (10 ministers, 20 MLAs corona infected) पाये गये हैं। संक्रमितों में स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (School Education Minister Varsha Gaikwad) और समाज कल्याण मंत्री के सी पदवी भी शामिल हैं। पवार ने कहा कि अगर राज्य में संक्रमण की संख्या ने रफ्तार पकड़ी तो सरकार और ज्यादा कड़े कदम उठायेगी। महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन (lockdown in maharashtra) लगाने की स्थिति बन रही है और इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) फैसला करेंगे। इस बीच, प्रदेशभर में कोविड-19 के शुक्रवार को 8067 नये मामले सामने आये जबकि गुरुवार को यह आंकडा 2699 पर था तथा आठ मरीजों की मौत हो गयी। 

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (covid cases in india) के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,775 मामले दर्ज किये गये, जबकि इससे एक दिन पहले मामलों की संख्या 16,764 थी। नये संक्रमित हुये मरीजों के साथ देश में कोरोना की चपेट में आये लोगों की संख्या 3,48,61,579 हो गयी है। इस दौरान कोरोना से 406 मरीजों की मौत (death to covid in india) हुई, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,486 तक पहुंच गई है। देश में शुक्रवार को 58 लाख 11 हजार 487 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण (corona vaccine) एक अरब 45 करोड़ 16 लाख 24 हजार 150 हो गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (omicron) के कुल 1,431 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 8,949 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,75,312 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 13,420 बढ़कर 1,047,81 हो गये। देश में रिकवरी दर 98.32 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.30 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल (corona cases in Kerala) में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 419 घटकर 20,106 रह गये हैं। राज्य में 2,742 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,79,277 हो गयी है। इस अवधि में 353 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,794 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।