10 फिट लंबे अजगर को राज्य की सड़को पर घूमते देख लोगो के होश उड़ गए और वहां अफरा तफरी मच गयी जिसके बाद आनन फानन में वन विभाग को बुलाया गया और अजगर को किसी तरह पकड़ा गया  

घटना धुबड़ी शहर के कछारीहाट इलाके में गुरूवार को फिर से 10 फुट लंबा अजगर (पायथन) पकड़ा गया है कछारीहाट स्थित होटल अदालत के एक कमरे में अजगर को देखते ही लोगो ने वन विभाग को सूचित किया। 

 जिसके बाद वन विभाग ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया आपको बता दें की सिर्फ चार दिन पहले 4 सितम्बर को धुबड़ी के अदाबाड़ी में चहल पहल वाले इलाके में भी एक विशाल अजगर निकल आया था जिसके बाद वन विभाग ने लम्बी मशक्त के बाद उसे जंगल में छोड़ा था.