गाजियाबाद में भीषण आग कांड की घटना सामने आई है। यहां कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक कार्टन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेजी थीं आस पास की चीजों को भी अपने आवोश में ले लिया है। आग की सूचना दमकल विभाग को दी तो तुरंत आग बुझाने के लिए 10 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई।


बता दें कि कविनगर इंडस्ट्रियल इलाके में सैकड़ों की तादाद में छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाईयां हैं। कार्टन बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लगने से आसपास की कई इकाइयां भी आग की चपेट में आ गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में आग लगने के समय वहां कितने कर्मचारी मौजूद थे लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। आग बहुत ही भयावह थी।

आग की लपटें इतनी ऊपर तक उठी रही थीं कि मीलों दूर से आसमान काला नजर आया। आग डिपार्टमेंट के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। आग के कारण फैक्ट्री के बाहर रखी कई गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी है और अभी तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री की आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।